केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बैठे किसानों ने 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने की चेतानवनी दी है. ट्रैक्टर परेड के दौरान की गई गलती को पुलिस अब दोहराना नहीं चाहती है. शायद यही वजह है कि गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है. हाइवे पर दो कंक्रीट बैरियर के बीच की जगह को सीमेंट से फिक्स किया गया है. इतना ही नहीं कंटीले तारों के आलावा सड़क पर लोहे की कीलें भी लगाई गई हैं ताकि किसान अगर ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करें तो उनके टायर पंचर हो जाएं. वहीं किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब से ट्रेन में सवार होकर आ रहे किसानों की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.