scorecardresearch
 
Advertisement

'May 2024 तक चलेगा आंदोलन', Tractor March के बाद Rakesh Tikait की चेतावनी

'May 2024 तक चलेगा आंदोलन', Tractor March के बाद Rakesh Tikait की चेतावनी

किसान आज केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देने के लिए यह रैली निकाल रहे हैं. 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर की परेड निकालेंगे. उन्होंने कहा कि हम मई, 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं. किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के साथ-साथ यूपी बॉर्डर पर भी किसान ट्रैक्टर के साथ उतर आए. इस वीडियो में देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

The protesting ‘farmers’, who have stayed put at the national capital’s key entry points since late November to protest against the new farm laws, do not intend to end the agitation anytime soon. ‘Farmer leader’ Rakesh Tikait of the Bharatiya Kisan Union on Thursday told the media that they do not intend to end the agitation anytime before the year 2024.

Advertisement
Advertisement