किसानों के साथ सरकार की अहम बातचीत जारी है. किसान नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर बातचीत कर रहे हैं. वहीं किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. क्या इस बैठक के जरिए किसानों के साथ सरकार का विवाद सुलझ जाएगा, क्या सरकार कृषि बिल वापस लेगी, इस बैठक में मंथन जारी है. बैठक में केंद्र की ओर से किसानों के शंकाओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है. किसानों और सरकार के बीच बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है. क्या इस बैठक से आज रास्ता निकलेगा, देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.