किसानों का आंदोलन आज 67वें दिन भी जारी है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. लेकिन किसानों के प्रदर्शन के बीच पुलिस की सख्ती भी जारी है. बीती रात से तीनों बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर किले में तब्दील दिख रहा है. यहां किसानों की संख्या बढ़ती देख 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग के साथ यहां नुकीले तार लगाए गए हैं. एनएच- 24 को बंद कर दिया गया है. नोएडा सेक्टर 62 से अक्षरधाम जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. दिल्ली की सीमा पर जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है, उन इलाकों में फिलहाल इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.