scorecardresearch
 
Advertisement

VIP सुरक्षा में कैसे Jantar-Mantar की ओर बढ़े Farmers, देखें

VIP सुरक्षा में कैसे Jantar-Mantar की ओर बढ़े Farmers, देखें

कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन का आज नया पड़ाव शुरू हो रहा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर करीब 200 किसान प्रदर्शन करेंगे, ये किसान संसद की तरह होगा. दिल्ली पुलिस से किसानों को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन करने की इजाजत मिली है. जंतर-मंतर जाने के लिए किसानों का काफिला निकल चुका है. पूरी सुरक्षा के बीच किसानों को जंतर-मंतर तक ले जाया जा रहा है. किसानों की बसों के अंदर भी पुलिस के लोग तैनात हैं. ऐसा मंजर तभी देखने मिलता है जब कोई वीआईपी कहीं जा रहा हो. देखें कैसे वीआईपी सुरक्षा में जंतर-मंतर ले जाए जा रहे किसान.

A bus carrying the protesting farmers left for Jantar Mantar. Elaborate security deployment has been made ahead of the protest. In this video, watch how farmers are being escorted to the Jantar-Mantar.

Advertisement
Advertisement