scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसान आंदोलन: भारत के खिलाफ साजिश का 'टूल-किट' आखिर है क्या? समझिए

क‍िसान आंदोलन: भारत के खिलाफ साजिश का 'टूल-किट' आखिर है क्या? समझिए

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की जांच कर रही पुलिस के पास अब भारत को बदनाम करने की साजिश का खुलासा करने की भी जिम्मेदारी है. भारत विरोध अंतरराष्ट्रीय साजिश में पर्यावरण संरक्षक ग्रेटा थनबर्ग ने हाल ही में एक टूल किट को ट्वीट किया था. जिसे उन्होने बाद में हटा दिया. जांच में पता चला है कि इस टूल किट का स्क्रीप्ट राइटर एक खालिस्तानी संगठन है. क्या होती है टूल किट जानने के लिए देखें ये वीडियो.

The police investigating delhi voilence has a responsibility of disclosing a conspiracy to defame India. Environmental activist Greta Thunberg recently tweeted a tool kit in the anti-India international conspiracy. Which she later removed. Investigation has revealed that the script writer of this tool kit is a Khalistani organization. Watch this video.

Advertisement
Advertisement