scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन के भविष्य को लेकर किसान नेताओं का क्या कहना? देखें

आंदोलन के भविष्य को लेकर किसान नेताओं का क्या कहना? देखें

क्या जल्द होगी किसानों की घर वापसी? क्या आंदोलन खत्म करने को लेकर किसान नेताओं का रुख नरम पड़ने लगा है? पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों के घर लौटने की सूरत बनने लगी है. कल सरकार की तरफ से पंजाब के किसान नेताओं को फोन गया था. एमएसपी गारंटी पर सरकार कमेटी बनाना चाहती है, जिसके लिए किसानों से पांच नाम मांगे गए हैं. अहम बात ये है कि सरकार का फोन ना तो राकेश टिकैत के पास गया और ना संयुक्त किसान मोर्चा के उन नेताओं को जो इस आंदोलन का चेहरा रहे हैं. सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर 32 किसान संगठनों की बैठक के बाद किसान नेता सतनाम सिंह अजनाला का जो बयान सामने आया उससे लगने लगा है कि अब किसान आंदोलन मुकाम पर पहुंच चुका है. इस वीडियो में देखें किसान आंदोलन के भविष्य पर क्या बोले किसान नेता.

Is farmers' protest coming to an end? Samyukt Kisan Morcha to hold a meet on December 4, while 32 Punjab farmers organizations will meet on December 1. Here's what farmers' leaders said about the future of the protest.

Advertisement
Advertisement