देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ट्रैक्टर परेड पर निकले किसान बेकाबू हो गए. लाल किले तक प्रदर्शनकारी घुस गए. जहां तिरंगा लहराता है, उस पिलर पर चढ़ कर प्रदर्शनकारियों ने अपना झंडा फहरा दिया. आईटीओ जंग-ए-मैदान नजर आने लगा. पुलिस मुख्यालय के सामने भी पथराव हुआ. आंसू गैस के गोले दागे गए. किसानों ने खतरनाक अंदाज में ट्रैक्टर दौड़ाए. सबसे ज्यादा बवाल आईटीओ में मचा. पुलिस मुख्यालयके सामने जो हुआ उससे देश सन्न रह गया. किसान और पुलिस में काफी झड़प होती रही, पथराव हुआ. आंसू गैस के गोले चले, लाठियां चलीं. देखें बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.