scorecardresearch
 
Advertisement

8 महीनों बाद संसद के करीब पहुंचे किसान, कब होगी सरकार से अगली बातचीत?

8 महीनों बाद संसद के करीब पहुंचे किसान, कब होगी सरकार से अगली बातचीत?

8 महीने से दिल्ली की बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच किया तो सड़क से संसद तक संग्राम छिड़ गया. 8 महीने बाद किसान आंदोलन एक नए पड़ाव पर पहुंच गया. जिन किसानों को सरकार ने 8 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर रोक रखा था, आखिरकार उन्हें दिल्ली के भीतर प्रदर्शन की इजाजत देनी पड़ी. पहली बार ये किसान देश की संसद से 2 किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर आकर डट गए हैं. अब 9 अगस्त तक किसान यहीं अपनी संसद चलाएंगे और 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.

The farmers, who had been on the border of Delhi for 8 months, have entered Delhi. The farmers finally had been allowed to come and protest inside Delhi. For the first time, these farmers have come and stood at Jantar Mantar, 2 km away from the Parliament of the country. Now the question arises when will be the next meeting of the farmers with the center take place? Watch this report.

Advertisement
Advertisement