scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: कृषि मंत्री के आंदोलन खत्म करने की अपील पर क्या बोले किसान नेता? देखें

Farmers' Protest: कृषि मंत्री के आंदोलन खत्म करने की अपील पर क्या बोले किसान नेता? देखें

कृषि मंत्री के अपील का अब तक किसानों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है. किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने कहा है कि अब भी तस्वीर पूरी तरह साफ होना बाकी है, सरकार समय सीमा बताए पहले. दरसल षि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने की किसानों की मांग मान ली गई है. ऐसे में मैं समझता हूं कि आंदोलन का अब कोई मतलब नहीं बनता. कृषि मंत्री ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कृषि कानून वापस लिए जाने का बिल पेश किया जाएगा. उन्होंने किसानों से आंदोलन समाप्त करने और अपने घर जाने की अपील की. देखें इस पर क्या बोले किसान नेता.

So far, the appeal of the Agriculture Minister does not seem to have any effect on the farmers. Farmer leader Gurnam Singh Channi has said that even now the picture is yet to be completely clear before the government tells the time limit. In fact, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has also appealed to the farmers to end the agitation, said that the demand of farmers to withdraw all three agriculture laws has been accepted. In such a situation, I understand that the protest does not make any sense now. What did farmer leaders say over this statement? Watch this video.

Advertisement
Advertisement