scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: किसानों ने नामंजूर किया सरकार का प्रस्ताव, आज 11वें दौर की बैठक

Farmers' Protest: किसानों ने नामंजूर किया सरकार का प्रस्ताव, आज 11वें दौर की बैठक

शुक्रवार दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठन और सरकार के मंत्री एक बार फिर बातचीत के टेबल पर होंगे. सरकार ने पिछले बैठक में कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक टालने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, बीते दिन किसान संगठनों ने अपनी बैठक में निर्णय किया है कि वो इस प्रस्ताव को नहीं मानेंगे और तीनों कानून वापसी तक आंदोलन जारी रखेंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मसले पर चर्चा की. और अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The central government and farmer leaders are set to hold the 11th round of talks to discuss the modalities of the three contentious farm laws that sparked nationwide protests in November last year and drew lakhs of farmers to the national capital for sit-in protests along Delhi borders. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement