scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day पर Tractor रैली का रिहर्सल! Farmers ने दिखाया दम

Republic Day पर Tractor रैली का रिहर्सल! Farmers ने दिखाया दम

दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से किसानों का जत्था कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के लिए रवाना हो रहा है. किसान संगठन आज 11 बजे से केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टरों का कूच हो चुका है. किसानों का कहना है कि आज की रैली गणतंत्र दिवस के दिन के लिए रिहर्सल है. गाजीपुर से निकली रैली में करीबन सैंकड़ों ट्रैक्टर शामिल हैं. देखें ट्रैक्टर रैली की झलक.

Farmers protesting against Centre's three farm reform laws begin tractor rally from Ghazipur border near Delhi. Hundreds of tractors are the part of this rally. While interacting with AajTak, farmers said that this is juts a trailer. On 26 January, lakhs of tractors will be in Delhi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement