किसान आंदोलन को लेकर आज पंजाब बंद था. किसानो ने मोहाली में एयरपोर्ट रोड बंद कर दिया था. मुख्य हाइवे पर धरना दिया. एयरपोर्ट रोड के अलावा, कुराली रोड टोल प्लाजा, अंबाला दिल्ली हाईवे टोल प्लाजा, खरड़ मोरिंडा हाईवे के साथ पंजाब के सभी हाईवे और मेन बाज़ार बंद किए गए.