कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों से तीसरे दौर की बातचीत किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.अब तय हुआ कि कल फिर से सरकार और किसान संगठनों के बीच बात होगी. इस बीच किसानों ने एलान कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन चलेगा, आगे बढ़ेगा. सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा रहने पर किसानों ने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है. आज किसान माथापच्ची करेंगे और फिर कल सरकार के साथ मीटिंग. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Farmers have pledged to continue protesting against recently passed agricultural legislation after talks with the government ended without a breakthrough.The farmers on Tuesday said the authorities refused to withdraw a set of three laws adopted in September that grain producers fear could put an end to minimum prices they have been guaranteed by the government. Meanwhile, a government proposal to form a committee to discuss the issue was rejected by the protesters.