scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: और तेज होगा किसान आंदोलन! पुलिस ने बंद किए कई रास्ते

खबरें सुपरफास्ट: और तेज होगा किसान आंदोलन! पुलिस ने बंद किए कई रास्ते

कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों से तीसरे दौर की बातचीत किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.अब तय हुआ कि कल फिर से सरकार और किसान संगठनों के बीच बात होगी. इस बीच किसानों ने एलान कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन चलेगा, आगे बढ़ेगा.किसानों के आंदोलंन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है- लोगों को सलाह दी गई है कि दिल्ली- नोएडा को जोडने वाले चिल्ला बॉर्डर पर ना जाएं, फिलहाल इस रास्ते को बंद किया गया है. इसके बजाय लोगों को कहा गया है कि वो नोएडा आने के लिए नेशनल हाईवे 24 और डीएनडी का इस्तेमाल करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid a raging stir by farmers, Delhi has been witnessing clogged roads with serpentine queues of vehicles as the Singhu and Tikri borders with Haryana continued to remain closed for traffic. The closure of borders has also led to heavy traffic on other alternate routes between Delhi and Haryana. In the wake of ongoing protest, Delhi police have issued traffic advisory for the commuters.

Advertisement
Advertisement