चाय की चुस्कियों के बीच शरीर को गरमाहट देने की कोशिश करते इन किसान बेसब्री से सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने 29 दिसंबर यानी कल शर्तों के साथ बातचीत पर हाथ बढ़ाकर गेंद सरकार के पाले में डाल दी है. सरकार की तरफ से किसानों के चालीस संगठनों को दो चिट्ठियां भेजी गई थीं. किसानों से बातचीत की अपील करते हुए उनसे दिन और समय तय करने को कहा गया था. किसानों ने 29 दिसंबर सुबह 11 बजे का वक्त तय कर दिया है लेकिन पहले सरकार को उन चार शर्तों को मानना होगा जो किसानों ने सरकार के सामने रखी हैं. देखें बातचीत के पहले किसानों को सरकार से क्या उम्मीदें हैं. देखें सिंधु बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट.