scorecardresearch
 
Advertisement

Farmhouse Of Arpita-Partha: 'कई कारों की मालिक हैं अर्पिता', एक्ट्रेस के ड्राइवर ने खोले राज

Farmhouse Of Arpita-Partha: 'कई कारों की मालिक हैं अर्पिता', एक्ट्रेस के ड्राइवर ने खोले राज

आजतक ने बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा किया. आजतक को अर्पिता और पार्थ के बारे में कुछ ऐसे दस्तावेज मिले जो ये साफ बताते हैं कि अर्पिता और पार्थ का रिश्ता किताना पुराना है. अभी तक सारे लोग अर्पिता और पार्थ के रिश्ते को लेकर शक कर रहे थे, लेकिन आजतक को मिले इन सबूत से साफ होता है कि इन दोनों का रिश्ता कितना पुराना है. आजतक को अर्पित और पार्थ ते नाम से खरीदे गए एक फार्महाउस के कागज मिले. तो आखिर अर्पिता मुखर्जी से पार्थ चटर्जी का क्या कनेक्शन है. इसके बारे में आजतक ने अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर से बात की. देखिए उसने क्या कहा.

Aajtak has reached an exclusive conclusion on Arpita Mukherjee and Partha Chatterjee. Aajtak has found a paper of the joint farmhouse of Arpita and Partha which was bought back in 2012 worth 20 lakh rupees. While the driver of Aroita has told aajtak how often Partha Chatterjee used to visit Arpita's house. Watch this video.

Advertisement
Advertisement