scorecardresearch
 
Advertisement

फारूक अब्दुल्ला को तालिबानी सरकार से उम्मीद, कहा- Taliban इस्लामिक सिद्धांतों को माने

फारूक अब्दुल्ला को तालिबानी सरकार से उम्मीद, कहा- Taliban इस्लामिक सिद्धांतों को माने

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तालिबान सरकार से बेहतर सरकार की उम्मीद जगाई है. शेख अब्दुल्ला की जयंती पर उन्होंने कहा कि तालिबान को इस्लामिक सिद्धांतों को मामना चाहिए और दुनिया से अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान एक अलग देश है और उन्हें अब उस देश को संभालना है. उन्होंने कहा कि मैं उनसे यही उम्मीद करुंगा कि वो हर एक से इंसाफ करेंगे और एक अच्छी हुकूमत चलाएंगे, जिसको वो इस्लामिक उसूलों पर चलाएं. उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि हर मुल्क के साथ दोस्ताना संबंध रखें. देखें ये वीडियो.

Acknowledging the new Afghan regime, former Jammu Kashmir CM Farooq Abdullah on Wednesday expressed hope from the Taliban that it would run a good government in Afghanistan. Farooq Abdullah said that the Taliban must maintain good relations with other nations. He further stated that Afghanistan is a different country and the people who have come into power there should handle the nation with good governance. Taliban should follow Islamic principles to run the Government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement