scorecardresearch
 
Advertisement

दुश्मनों की जल समाधि बनाएगा INS Visakhapatnam, देखें इस वॉरशिप की खूबियां

दुश्मनों की जल समाधि बनाएगा INS Visakhapatnam, देखें इस वॉरशिप की खूबियां

Missile destroyer INS Visakhapatnam: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की एक ऐसी मिसाल देखिये जिसने नौसेना को नई शक्ति दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के बेड़े में INS 'विशाखापट्टनम' को शामिल किया. समुद्र में दुश्मन के हर Movement पर नजर रखने वाला ये स्वदेशी हथियार भारत की समुद्री सीमा को और ज्यादा सुरक्षित करेगा. INS विशाखापट्टनम 32 बराक 8 मिसाइल से लैस है, जो सतह से हवा में मार करता है. साथ ही 16 ब्रह्मोस मिसाइल भी इसकी ताकत हैं. INS विशाखापट्टनम मुंबई के माजगांव डॉक पर बना है. यह युद्धपोत भारतीय नौसेना के जंगी जहाजों के बेड़े में सब से सक्षम और आधुनिक हथियारों से लैस है. इसका निर्माण 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत किया गया है. इस शो में देखें Make in India के शाहकार INS विशाखापट्टनम की मारक क्षमता का विश्लेषण. देखें वीडियो

The Indian Navy’s firepower got a major boost with the induction of stealth guided-missile destroyer ship 'Visakhapatnam' in Mumbai on Sunday. Know the best features and Specialities of this warship.

Advertisement
Advertisement