scorecardresearch
 
Advertisement

FICCI महासच‍िव ने बताया- इकोनॉमी की हालत सुधारने के लिए सरकार के कदम क‍ितने कारगर

FICCI महासच‍िव ने बताया- इकोनॉमी की हालत सुधारने के लिए सरकार के कदम क‍ितने कारगर

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है. कोरोना हार रहा है और जिंदगी जीत रही है. अब वक्त आ गया है कि जीने के साधनों को भी रफ्तार मिले. अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटे. कोरोना ने ऐसी चोट पहुंचाई है कि अर्थव्यवस्था को भी ऑक्सीजन की जरूरत महसूस हो रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनमी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में ही सवा 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई. कइयों की सैलरी कम हो गई. कई के धंधे बंद हो गए. सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए. फिक्की के महासच‍िव ने बताया क‍ितने कारगर रहे ये कदम. देखें.

India’s economy, which was showing signs of recovery after the first Covid-19 wave, has been hit by the second wave of the pandemic. As the second wave of Covid-19 appears to be weakening in the country, it is time to bring back the economy on track. In this video, FICCI Secretary General speaks on steps taken by the government to improve the state of the economy.

Advertisement
Advertisement