आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को आज एक पाकिस्तानी कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है. सजा टेरर फंडिंग मामले में सुनाई गई है. पाकिस्तान ने फाइंनेशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक को देखते हुए फैसला लिया है. वीडियो में देखें रोहित सरदाना और मोना आलम में पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को लेकर तीखी बहस.
United Nations designated Lashkar-e-Taiba (LeT) operations commander Zaki-ur-Rehman Lakhvi, have been sentenced to 15 years in jail in a terror-financing case by a Pakistani court. He was on bail from 2015, until he was arrested on January 2. Watch the fierce debate between Rohit Sardana and Mona Alam.