scorecardresearch
 
Advertisement

Leena Tweet on Shiv-Parvati: फिल्ममेकर लीना ने ट्वीट की विवादास्पद तस्वीर, 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

Leena Tweet on Shiv-Parvati: फिल्ममेकर लीना ने ट्वीट की विवादास्पद तस्वीर, 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

Maa Kaali Controversy: मां काली के विवादित पोस्टर के बाद अब फिल्म मेकर लीना मेकलाई ने एक तस्वीर ट्वीट किया है जिसमें शिव और काली के वेश में किरदार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. फोटो को ट्वीट करते हुए Leena Manimekalai ने लिखा, 'कहीं और.' इसपर ट्विटर यूजर्स उनको घेर रहे हैं. एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं. दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए. इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है. देखें वीडियो.

Filmmaker Leena Manimekalai is caught in the eye of a storm as outrage grows over the poster of her movie Kaali, which depicts the goddess smoking a cigarette. Now she tweeted another photo of Kaali. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement