scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut पर भड़के Sikh Community, दर्ज हुई FIR, विपक्षी दलों ने भी खोला मोर्चा

Kangana Ranaut पर भड़के Sikh Community, दर्ज हुई FIR, विपक्षी दलों ने भी खोला मोर्चा

अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान से भड़की आग जब तक ठंडी नहीं होती कंगना का दूसरा बयान आ जाता है. इस बार कंगना का बयान सिख समुदाय को अखर गया है. उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुंबई में कंगना के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की तऱफ से अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. कंगना पर खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 295A (जानबूझकर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक कंगना ने जामबूझकर किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन कहा और आंदोलनकारी किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी.

Kangana Ranaut again trending for her derogatory statement. Khar police on Tuesday registered a first information report (FIR) against Bollywood actor Kangana Ranaut for allegedly hurting the religious sentiments of the Sikh community.

Advertisement
Advertisement