scorecardresearch
 
Advertisement

Fire in LIC Office: मुंबई में एलआईसी दफ्तर में लगी आग, मचा हड़कंप

Fire in LIC Office: मुंबई में एलआईसी दफ्तर में लगी आग, मचा हड़कंप

मुंबई में शनिवार सुबह LIC के ऑफिस में भीषण आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया है. बता दें कि ये आग LIC के विले पार्ले वाले दफ्तर में लगी है. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियों पहुंची हैं. आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि LIC ऑफिस के सेकेंड फ्लोर और वेतन बचत योजना अनुभाग में आग लगी है. देखें ये वीडियो

Fire breaks out in LIC office building at Santacruz in Mumbai on Saturday. Eight fire tenders at the spot. As per fire officials, Fire confined to electric wiring, installation, computers, file records, wooden furniture, etc. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement