बिहार से शुरू हुई हिंसा की आग ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. धीरे धीरे ये आग फैलती जा रही है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. आज एक बार फिर यूपी के अलग अलग जिलों से हिंसा की तस्वीर सामने आई. जौनपुर में दूसरे दिन फिर हंगामा हुआ. बदलापुर और लालाबाजार में प्रदर्शन उग्र हो गया उपद्रवियों ने बस को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि यूपी का मिर्जापुर भी हिंसा की आग में झुलसा. यहां रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की है. देखें वीडियो.
Armed forces aspirants once again took to the streets in Bihar on Friday and saturday, blocking roads, pelting stones and setting trains on fire to protest against the Centre’s Agnipath recruitment scheme. Watch this video to know more.