scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने पूछा क्या होता है यो यो टेस्ट? Virat Kohli ने समझाया

PM Narendra Modi ने पूछा क्या होता है यो यो टेस्ट? Virat Kohli ने समझाया

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के उन हस्तियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इस सत्र के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से. पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट और काम भी विराट. विराट कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी. हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा. देखें क्या बोले विराट कोहली जब पीएम मोदी ने पूछा क्या होता है यो यो टेस्ट.

Team India skipper Virat Kohli spoke about his fitness mantra while in conversation with PM Modi during the Fit India Dialogue 2020, explaining the reason for his transition from fitness being tailor-made for cricket to staying fit always. Watch what Virat Kohli said, when PM asked him about Yo-Yo test.

Advertisement
Advertisement