scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Yatra: जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra: जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने (Cloudburst) के बाद आई बाढ़ में कई लोग बह गए. फ्लैश फ्लड की वजह से रुकी अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. फ्लैश फ्लड की वजह से जम्मू बेस कैंप और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में रुके श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही मची थी. आपदा में सोलह लोगों की जान चली गई. तब से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था और इस वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी. देखें ये वीडियो.

Amarnath yatra resumes after a cloudburst that triggered flash floods on Friday near the cave, in which at least 16 people lives and around 40 people are still missing. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement