कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. अब तक तो ये नया वैरिएंट विदेशों तक ही सीमित था लेकिन अब भारत में इसका पहला केस सामने आया है. 3-4 महीनों से कोरोना के XE वैरिएंट के केस कई देशों में आ रहे हैं. अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसके हिसाब से तो इस वायरस का इन्फेक्शन रेट अब तक के सभी वैरिएंट में से सबसे ज्यादा है. लेकिन इसकी तीव्रता उतनी नहीं है. आजतक संवाददाता अमित भारद्वाज ने डॉक्टर और विशेषज्ञ से बात की. उन्होंने बताया कि अब तो लॉकडाउन, मास्क वगैरह के साथ रहना सीखना होगा लेकिन आने वाले दिनों में इस वायरस के बारे में और जानकारी सामने आएगी. देखें ये रिपोर्ट.