scorecardresearch
 
Advertisement

फेक न्यूज फैलाने वाले ट्वीट को लेकर Twitter के खिलाफ हुई देश में पहली FIR

फेक न्यूज फैलाने वाले ट्वीट को लेकर Twitter के खिलाफ हुई देश में पहली FIR

सरकार के साथ ट्विटर का चल रहा टकराव नया नहीं है. ट्विटर ने पिछले साल की अपनी रिपोर्ट में ये बताया था कि भारत उन 5 देशों में शामिल है, जो विवादित पोस्ट हटाने के लिए सबसे ज्यादा निर्देश देते हैं. लेकिन ट्विटर और ट्विटर इंडिया के खिलाफ ये देश में पहली एफआईआर है. पहली बार ट्विटर कानूनी शिंकजे में आया है. गाजियाबाद के मामले में ट्विटर ने फेक न्यूज फैलाने वाले ट्वीट नहीं हटाए तो एफआईआर हो गई. देखें पूरी रिपोर्ट.

Twitter's ongoing conflict with the government is not new. Twitter had reported last year that India is among the 5 countries that remove the most controversial posts. But this is the first time that FIR has been registered in the country against Twitter and Twitter India. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement