नई संसद के भीतर का पहला वीडियो आ चुका है. शुरुआत नई संसद के वीडियो की प्रवेश द्वार से होती है. फिर गुंबद पर लगा अशोक चिन्ह, बाहरी दीवारें, लोकसभा और राज्यसभा एक एक करके इस वीडियो में दिखते हैं. लोकसभा और राज्यसभा स्पीकर की सीट के पीछे विशाल अशोक चक्र हैं. हर नागरिक तक अपने मन की बात इसी नई संसद पर प्रधानमंत्री ने कही. देखें ये वीडियो.
The first video from inside the new parliament has surfaced. The Prime Minister spoke in 'Mann Ki baat' to every citizen on this new Parliament. Watch this video.