नेपाल की राजधानी काठमांडू से बाढ़ की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बारिश के बाद यहां के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नदिंया उफान पर हैं. काठमांडू के सिंधुपाल चौक की नदी में बाढ़ आने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि नदी में मलबा किस कदर उफान पर है. लोग अपनों की तलाश के लिए पुल पर खड़े हैं. नीचे से नदी उफनती चली जा रही है. देखें फ्लैश फ्लड से कैसी मची नेपाल में तबाही.
Flash floods triggered by heavy rains in neighbouring Nepal resulted in the death of at least seven people and several missing. The worst affected district due to heavy rains is Sindhupalchok. Watch the video for more information.