scorecardresearch
 
Advertisement

रायगढ़ में जानलेवा भूस्खलन, कर्नाटक में बाढ़, देखें देशभर में मौसम का हाल

रायगढ़ में जानलेवा भूस्खलन, कर्नाटक में बाढ़, देखें देशभर में मौसम का हाल

मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के महाड में कुल तीन जगहों पर भूस्खलन हुआ है. तीन जगहों पर भूस्खलन होने से कई घर दब गए हैं, जिसमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं रेस्क्यू के जरिए कई लोगों की जान बचाई गई है जबकि अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं जिन्हें लेकर बचाव कार्य जारी है. महाड में सावित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बहकर सब कुछ डुबा रही है. महाड और खेड में NDRF और कोस्टगार्ड की मदद ली जा रही थी. अब बचाव के लिए नौसेना की टीम भी मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.

Flash floods reported due to heavy rainfall in Maharashtra leading to at least 120 deaths across several districts. The state has received 10-high rainfall in July resulting heavy floods in various parts of country. Watch top news.

Advertisement
Advertisement