scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar में तीन दिनों से Snowfall, मौसम भारी, ऑरेंज अलर्ट जारी!

Srinagar में तीन दिनों से Snowfall, मौसम भारी, ऑरेंज अलर्ट जारी!

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का जबरदस्त दौर जारी है. आज लगातार तीसरा दिन है. श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. हालात ये हैं कि कश्मीर पर बर्फबारी मुसीबत बनकर टूटी है. घाटी दुनिया से कट गई है. उड़ानें बंद हैं. सड़कों पर आवाजाही भी थम गई है.. कश्मीर के तीन इलाकों की ये तस्वीरें उसी संकट को बयां कर रही हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट से तमाम उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. दूसरी तस्वीर बांदीपोरा इलाके की है जहां गुरेज रोड पर जमी बर्फ की मोटी परत को आइस कटर से हटाने का काम चल रहा है. तीसरी तस्वीर शोपियां इलाके की है, जहां गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से एक बीमार महिला को चारपाई की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. आखिर घाटी में बर्फ क्यों बरपा रहा है कहर, देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement