scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Crisis: कहीं धार में उलझे बाइक सवार, कहीं पत्ते जैसे बही स्कूटी, कैमरे में कैद हुए ये हादसे

Flood Crisis: कहीं धार में उलझे बाइक सवार, कहीं पत्ते जैसे बही स्कूटी, कैमरे में कैद हुए ये हादसे

देश भर में मानसून की जबरदस्त घेराबंदी हो चुकी है. राहत की बारिश हो रही है लेकिन कुछ शहरों में आफत बनकर आई है ये बारिश. राजस्थान गुजरात हरियाणा से लेकर आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. राजस्थान के सीकर में बारिश के बाद खंडेला कस्बे के बीच बाढ़ आ गई. कस्बे के मुख्य बाजार में ऐसे लगा मानो नदी बह रही हो. बाइक सवार दो युवक बाल-बाल बच गचे. लेकिन नदी में आये तेज बहाव के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर पानी में गिर गई और दोनों युवक थोड़ी दूर तक पानी के बहाव के साथ ही बाइक सहित बहते चले गये. देखें ये वीडियो.

Monsoon has arrived across the country. In some cities, this rain has caused disaster and destruction. Heavy rains have caused havoc in Rajasthan, Gujarat, Haryana, Andhra Pradesh, and other states. After rain in Sikar, Rajasthan, there was a flood in the middle of Khandela town. Two youths riding bikes narrowly escaped the strong water current. Watch this video.

Advertisement
Advertisement