Flood Crisis In India: उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मलबा सड़कों पर आ गया है. कई रास्ते बंद हैं और कई शहरों में सैलाब का सितम नजर आ रहा है. तस्वीर में ट्रक पानी के तेज बहाव में बहता दिख रहा है. तस्वीरें डरावनी हैं लेकिन कुदरत के कहर की हकीकत को बयां कर रही है. मॉनसून के मौसम में देश के कई राज्यों में कुदरत की ऐसी मार पड़ रही है कि हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस वीडियो में देशभर में छाया मौसम का सितम.
Monsoon has just arrived in India, but it seems like this is the end of Monsoon. Many states of India are facing heavy rainfall, there is a flood-like situation in many areas. Roads are blocked due to landslides and all the bridges are overflown. Watch this video.