Flood Crisis In India: उत्तराखंड के साथ देश के कुछ दूसरे राज्यों मे भी बारिश और बाढ़ जमकर रंग दिखा रही है. गुजरात और महाराष्ट्र में हालात ज्यादा खराब है जहां कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. पंजाब और राजस्थान में भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हिमाचल का कांगड़ा भी पानी-पानी है. बारिश से शहर तालाब बन गया है. सड़कों पर पानी जमा हो गया. मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में आई है. रण ऑफ कच्छ में हालात ये है कि कहां से समंदर शुरू होता है, इसका अंतर ही खत्म हो गया. बाढ़ का पानी और समदंर का स्तर एक हो गया है. देखें ये वीडियो.
After seeing the photos of rain from different states, it looks like this is the end of the monsoon. But unfortunately, the monsoon has just arrived in India, and in its first phase only, many states are suffering from floods and water crises. States like Gujrat, Rajasthan, Himachal Pradesh, and Uttrakhand all suffer from the water crisis. Watch this video.