देश के कई इलाके इस वक्त बाढ़ की मार से जूझ रहे हैं. कई जगह बाढ़ से जान मुश्किल में पड़ रही है. मध्य प्रदेश के शाजापुर में स्कूली बच्चों से भरी एक बस उफनते नाले में फंस गई. दर्जन भर से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आई. काफी मशक्कत के बाद उनको निकाला जा सका. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक हालात खऱाब है. भारी बारिश के बाद गुजरात में राजधानी अहमदाबाद समेत मेहसाणा और नवसारी में पूरे शहर में पानी भर गया है. मेहसाणा में कई फीट पानी जमा है. महाराष्ट्र के अकोला चंद्रपुर में भी हालात खऱाब है. राजस्थान में सीकर से जैसलमेर तक भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां बाढ़ के हालात हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Many areas of the country are currently battling with the effects of floods. A bus full of school children got stuck in a overflowing drain in Shajapur, Madhya Pradesh. The lives of more than a dozen children came to the fore.