मथुरा वृंदावन से लेकर हरिद्वार तक जबरदस्त बाढ़ आई हुई है. वृंदावन शहर में पानी भरा है. कई जगहों स यहां गायों को बचाया गया है. वृंदावन के आश्रम में पानी भर गया है. वृदावन से लेकर मथुरा के यमुना घाट पानी में डूब गए है. मथुरा वृंदावन हरिद्वार सब जगह लगातार खतरा बढ़ रहा है. देखिये दोनों शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट.