scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat heavy rain: गुजरात के नवसारी में बाढ़ का कहर, 30 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

Gujarat heavy rain: गुजरात के नवसारी में बाढ़ का कहर, 30 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

नवसारी में बाढ़ का भयंकर प्रकोप है. कुछ लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है. 30 लोगों को एयरलिफ्ट गया गया है. चिकली कावेदी नदी में ये लोग फंस गए थे. गुजरात में लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारिका, राजकोट जैसे शहरों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते 24 घंटे में कई लोगों की मौत हो गई है. इस बीच गुजरात के नवसारी में बाढ़ का कहर देखने को मिला जिसके बाद 30 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. देखें ये वीडियो.

Cities like Navsari, Valsad, Surat, Narmada, Chhota Udaypur, Ahmedabad, Saurashtra's Gir Somnath, Dwarka, Rajkot are facing huge problems due to the continuous rain in Gujarat for three consecutive days. Meanwhile, Navsari in Gujarat witnessed flood havoc after which 30 people airlifted. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement