scorecardresearch
 
Advertisement

पानी में डूबी जिंदगानी, कई राज्यों में बाढ़ के आगे बेबस हुए लोग

पानी में डूबी जिंदगानी, कई राज्यों में बाढ़ के आगे बेबस हुए लोग

मानसून की सालाना बेबसी सबके सामने है. आधा हिंदुस्तान या तो डूब रहा है या डूबने की दहलीज पर है, बेबस है, मायूस है. बर्बाद हो गए हैं लाखों घर. हर साल ऐसा होता है. बारिश आती है, पानी में जिंदगी और मौत का संघर्ष होता है, दावे भी होते हैं लेकिन राहत मिलती नहीं दिखती. शुरुआत करते हैं मध्यप्रदेश से.यहां जलप्रहार इतनी तेजी से हो रहा है कि मौसम विभाग को कई जिलों में रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement