scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Update: मुंबई में येलो अलर्ट, ठाणे ,नवी मुंबई में भी बारिश के आसार

Flood Update: मुंबई में येलो अलर्ट, ठाणे ,नवी मुंबई में भी बारिश के आसार

Flood Update: गुजरात से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तेलंगाना तक बारिश और बाढ़ का तांडव जारी है और इससे आज भी राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, Kolhapur, Akola, Amravati, Bhandara, Buldhana, Chandrapur, Gadchiroli, Gondia, Nagpur, Wardha, Washim, और Yavatmal के लिए येलो अलर्ट. अलर्ट को देखते हुए महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में एनडीआरएफ की 14 और एसडीआरएफ की छह टीमें लगाई गई हैं. देखें ये वीडियो.

The Meteorological Department has issued a fresh alert in Maharashtra. Orange alert has been issued for Palghar, Pune and Satara in Maharashtra. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement