पहाड़ से मैदान तक कुदर हर तरफ तबाही मचा रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, राजस्थान, यूपी और बिहार हर तरफ आसमान से पानी आफत बनकर बरस रहा है. पिथचौरागढ़ तमाम इलाकों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेहद खौफनाक हैं. पिथौरागढ़ में सैलाब के बीच एक कार फंस गई. लोग बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन तेज बहाव में कार को निकालपाना नामुमकिन था. मध्य प्रदेश में भी पानी की मार पड़ी है, दतिया शिवपुरी और ग्वालियर जैसे शहरों में बेहिसाब पानी बरसा है, डैम के गेट खोलने के बाद कई गांव टापू बन गए हैं, कहीं रास्ते कट गए हैं तो कहीं रास्ते बह गए हैं. देखें वीडियो.
Himachal Pradesh, Uttarakhand, Karnataka, Rajasthan, UP and Bihar are receiving heavy rainfall these days. The pictures that are coming out from the Pithchauragarh are very frightening. A car got stuck amidst the flood in Pithoragarh. Madhya Pradesh has also been severely hit by floods, with districts like Datia, Shivpuri and Gwalior submerged in water. Watch video.