scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में बाढ़ से मची तबाही, तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर, देखें तस्वीरें

Bihar में बाढ़ से मची तबाही, तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर, देखें तस्वीरें

बिहार का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में है. दरभंगा बेतिय़ा, किशनगंज रक्सौल सीतामढ़ी सुपौल. तमाम इलाके बाढ़ की चपेट है. घर, सड़क, गली, मोहल्ले, खेत, खलिहान हर जगह पर पानी ने कब्जा जमा लिया। हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. गंगा की तमाम सहायक नदियां उफान पर हैं. पानी पर किसी का कोई जोर नहीं चल रहा. उधर गंडक नदी के पानी ने गंडक नदी के पानी ने गोपालगंज और वाल्मिकीनगर में तांडव मचा रखा है. गांव के गांव बाढ़ के पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. देखें ये तस्वीरें.

A large area of Bihar is in the grip of floods. Water occupied in the several districts of the houses, road, street, locality, field, barn. Thousands of people have been displaced. On the other hand, the water of the Gandak river has created chaos in Gopalganj and Valmikinagar. Villages of the village are seen submerged in flood water. Watch video.

Advertisement
Advertisement