scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लाइंग सिख Milkha Singh का निधन, राष्ट्रपत‍ि कोव‍िंद ने इन शब्दों में जताया शोक

फ्लाइंग सिख Milkha Singh का निधन, राष्ट्रपत‍ि कोव‍िंद ने इन शब्दों में जताया शोक

अपने पैरों से इतिहास की इबारतें लिखने वाले मिल्खा सिंह नहीं रहे. करीब 1 महीने तक कोरोना से संघर्ष के बाद चंडीगढ़ के पीजीआई में उनका निधन हो गया. उनके निधन के साथ ही भारतीय एथलेटिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत कई दिग्गज लोगों ने मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Milkha Singh, who rewrote the history, is no more. He died in Chandigarh's PGI after fighting with Corona for about a month. His fans started mourning as soon as the news of his death came out. Many veterans including Prime Minister Modi, President Kovind paid heartfelt tributes to Milkha Singh.

Advertisement
Advertisement