scorecardresearch
 
Advertisement

मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi की वर्चुअल बैठक, माइक्रो कंटेंनमेंट जोन समेत इन बातों पर द‍िया जोर

मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi की वर्चुअल बैठक, माइक्रो कंटेंनमेंट जोन समेत इन बातों पर द‍िया जोर

कोरोना के आंकड़े देश में लगातर बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में देशभर में एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है. ऐसे में इस स्थिति का सामना कैसे करें इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र देश मुख्यमंत्रियों से बात की. इस बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य कोरोना का टेस्ट सही तरीके से करें. कंटेनमेंट जोन में सभी व्यक्तियों की जांच हो. वहीं उन्होंने कहा कि राज्यों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है. जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां टेस्ट ज्यादा हो रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई और बेहतर तरीके से कर सकें इसके लिए संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत है. देखें वीडियो.

Corona figures are increasing steadily in the country. In the last two days, more than one lakh corona cases have been reported across the country. In such a situation, Prime Minister Narendra talked to the Chief Ministers on how to face this situation. Meanwhile, the Prime Minister said that the state should test Corona correctly. All persons should be investigated in the Containment Zone. At the same time, he said that there is no need to panic in the states. Where the number of corona patients is increasing. There is more testing happening there. Apart from this, the Prime Minister needs to increase resources to fight Corona in a better way. Watch the video

Advertisement
Advertisement