आज पाकिस्तान बेहद परेशान है. दरअसल भारत ने दुनिया को कश्मीर की सच्चाई दिखाने का दांव चला है. 20 से ज्यादा देशों के राजनयिक इस वक्त कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. 370 हटने के बाद वो नए कश्मीर की बदलती तस्वीर को देख कर खुश हो रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. इन तस्वीरों को देख पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहे हैं, उसकी पोल खुल गई है. यूरोप और अफ्रीका के राजनयिक जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में जीतकर आए नुमाइंदों से दिल खोलकर बातें कर रहे हैं. विकास की बातें हो रही हैं. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के बाद भारत कश्मीर की खुशलाही के लिए की गई कोशिशों को दिखा रहा है. दरअसल, पंचायत चुनावों के बाद लोकतंत्र की मजबूत वापसी हुई है. वहीं, जनवरी 2021 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता संभाली है. ऐसे में भारत के पास न केवल दुनिया की कूटनीति में अपनी धाक को दिखाने का बल्कि पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने का भी मौका है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.