आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही पूर्व मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी अपने आलीशान महल को लेकर विवादों में आ गए हैं. ये महल कोई ऐसा वैसा महल नहीं है बल्कि ये सरकारी पैसों से बना वो महल है, जिस पर 452 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जिसे जगन Palace का नाम दिया जा रहा है. देखें वीडियो.