scorecardresearch
 
Advertisement

भूपेश बघेल को जनता ने क्यों क‍िया रि‍जेक्ट? पूर्व सीएम रमन स‍िंह ने द‍िया जवाब

भूपेश बघेल को जनता ने क्यों क‍िया रि‍जेक्ट? पूर्व सीएम रमन स‍िंह ने द‍िया जवाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत से भाजपाई खेमा गदगद है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे भ्रष्टाचार की हार बताया है. उनका कहना है कि जनता ने भ्रष्टाचार, अहंकार और झूठे वादों को रिजेक्ट कर दिया है. रमन सिंह ने महादेव बैटिंग एप में सीएम भूपेश बघेल की भागेदारी पर सवाल खड़े किए हैं. देखें वीडियो.

Former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh has called it the defeat of Congress's corruption. Raman Singh has raised questions on CM Bhupesh Baghel's participation in Mahadev Batting App. Watch the video.

Advertisement
Advertisement