scorecardresearch
 
Advertisement

बिल्डर से उगाही का आरोप, पूर्व Mumbai Police Commissioner परमबीर सिंह समेत 8 पर FIR

बिल्डर से उगाही का आरोप, पूर्व Mumbai Police Commissioner परमबीर सिंह समेत 8 पर FIR

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परमबीर के अलावा मुंबई पुलिस के अन्य टॉप अधिकारियों का नाम भी एफआईआर में है. ये एफआईआर एक बिल्डर की शिकायत पर कराई गई है जिसने 15 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाया है. इस एफआईआर में मुंबई के पूर्व कमिश्नर के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक शामिल हैं. यानी कुल 8 लोगों के नाम हैं. जिन पुलिसकर्मियों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं. जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अल यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

An FIR has been filed against former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh. A builder has filed a complaint against Param Bir and has accused him of taking 15 crores from him. Apart from Parambir Singh, the FIR also mentions the name of 5 other policemen and two civilians.

Advertisement
Advertisement