देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी. पिछले कई दिनों से बड़े डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे थे, लेकिन लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी. जिसके बाद सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक से बात करते हुए शोक व्यक्त किया. क्या बोले रविशंकर प्रसाद, जानने के लिए देखिए वीडियो.
Former president of India and veteran Congressman, Pranab Mukherjee passed away on Monday after a prolonged illness. He had been in a deep state of comatose owing to complications following a lifesaving surgery. The Army Hospital in Delhi cantonment where Mukherjee was undergoing treatment had issued a statement earlier on Monday saying he was in septic shock due to a lung infection. After the demise of Bharat Ratna Pranab Mukherjee, Union Minister Ravi Shankar talked to Aaj Tak and expressed his grief.